Pak Batsman Fakhar Zaman Speaks About Controversial Run Out After Missing Double Ton| वनइंडिया हिंदी

2021-04-05 84

Pakistan opener Fakhar Zaman has taken full responsibility of his run out in the second ODI against South Africa saying that he should have done better and there was no fault of the wicket-keeper Quinton de Kock. Zaman's valiant 193-run knock was ended on the first ball of the final over in the game as a direct hit from Aiden Markram from long-off caught him short of his crease.

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे में पाक्सितान के सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान दोहरा शतक बनाने से मात्र 7 रनों से चूक गए। इस मैच में जिस तरह से वो रन आउट हुए उसने एक नयी बहस छेड़ दी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फखर ज़मान का रन-आउट होना काफी सुर्खियों में चल रहा है। इसे लेकर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक आलोचकों के निशाने पर हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या यह 'फेक फील्डिंग' है। हालांकि रविवार को हुए इस मुकाबले के बाद जमां ने अपने आउट होने की जिम्मेदारी किसी और पर नहीं दी है। उन्होंने खुद पर ही इसकी जिम्मेदारी ले ली है।

#cricketnews #FakharZaman #ShoaibAkhtar #ODIWorldRecord